- Advertisement -
दुसरे दिन मिलने पर,
सोनू : यार कल रात घर देर से पहुंचा,
बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं
पूरी रात सड़क पर गुजारी।
सोनू : नहीं यार..! सबेरे याद आया कि बीवी तो मायके गई है,
और चाबी तो जेब में थी।
पति: अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना
मेरे अंदर का जानवर जाग जाएगा
पत्नी: जागने दो तुम्हारे अंदर के जानवर को,
भला चूहे से भी कोई डरता है
पत्नी बोली :- आजवाइन ले लो!
सोनू :- शाम को टुन्न होकर घर आया
सोनू :- वही जो तूने सुबह कहा था कि आज वाइन ले लो
पप्पू:ऐसा करो, गोल्ड रिंग दे दो।
पप्पू: तो फिर एमआरएफ का टायर दे दो।
बंटी (मन में बुदबुदाते हुए):
आज घर के सामने
पेड़ पर रस्सी बांध देता हूं,
कपड़े सुखाने के लिए।
पड़ोस में रहनेवाली रिंकी:
अरे-अरे क्या कर रहे हो तुम,
ऐसा कदम मत उठाना।
मेरी तरफ से हां है।
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला।
भैंस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
सास– क्या हुआ बहू?
लड़की– भैंस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।
भाई छोड़ा…छोटा देवर मिला…
बहन छोड़ा..छोटी ननद मिली..
मां-बाप छोड़ा…सा-ससुर मिले…
पर ऐसा क्या छोड़ा जो ‘पति’ मिला?
.
.कुछ भी नहीं…मुफ्त में मिला तो कदर कहां से होगी
- Advertisement -