-
Advertisement
एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था…
पप्पू ने गुंडा बन सेठ से मांगे पैसे…
पप्पू गुंडा बन गया
पप्पू ने एक मशहूर सेठ को फोन लगाया
पप्पू-ओ सेठ 10 लाख रुपया भिजवा दे नहीं तो
सेठ-आप कौन बोल रहे हो भाया
पप्पू-मैं एरिया का भाई बोल रिया हूं
सेठ-अच्छा आपकी बहन का नाम एरिया है क्या ?
कक्षा दसवीं की परीक्षा मे प्रश्न पूछा गया…
माल्यार्पण करना-का अर्थ बताओ
होनहार छात्र ने लिखा-सरकारी बैंकों द्वारा गरीब जनता की
गाढी कमाई माल्या को अर्पण करने को ही माल्यार्पण कहते है।
और बच्चा सीधे MBA के लिये सेलेक्ट हो गया।
दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया…
पहला-कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,
दूसरा -हां आइडिया अच्छा है,
अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए ,
देखा-गेट खुला था चौकीदार गायब था
पहला-अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा-कोई नहीं यार चलो कल try करते हैं
औरत-भैया लाल मिर्च देना…
दुकानदार चिल्लाया अरे हरी मिर्च देना जरा
औरत-पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,
दुकानदार-अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी ,
औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है ,
आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है ,
दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए मैडम ,
लाल मिर्च ही दे रहा हूं , हरी तो नौकर का नाम है
एक बार तीन शराबी ट्रेन में सफर कर रहे थे…
अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी।
पहला शराबी- यार लगता है ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है।
तीसरा शराबी– रुक भाई मैं उतर कर देखता हूं।
(नीचे से जोर से बोला ) अरे भाई ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल कर भाग गए।
क्या आपकी लाइफ बहुत बोरिंग है?
अगर हां…तो टाइप कीजिए ‘आई लव यू’ दीजिए स्पेस
टाइप कीजिए अपनी गर्लफ्रेंड का नाम…
और सेंड कर दीजिए अपनी वाइफ को
कसम से लाइफ में हंगामा मच जाएगा।
एक मोबाईल रिचार्ज की शॉप में एक बोर्ड लगा था…
जिसमें ये मेसेज लिखा हुआ था…
अपनी पत्नी के फोन का बैलेंस और नेट पैक कभी खत्म न होने दें…
क्योंकि खाली दिमाग शैतान का घर होता है
सभी पतियों के हित में जारी।
‘पुरुष हो या स्त्री, दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य…
यह फरमान सुनते ही एक महिला झट से अपने कमरे में गई…
अपनी अलमारी खोलकर बोली: हे भगवान, अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।
फिर उसके पति ने अपनी टू व्हीलर ही बेच दी।