- Advertisement -
.
घर की सभी लाइट्स बंद करके भूत वाली मूवी देखो…
.
कसम से कभी अकेलापन महसूस नहीं होगा,
हर वक्त लगेगा कि कोई पीछे खड़ा है…!!!
विद्यार्थीः पैसा.
टीचर:- गलत, मै दिमाग चुनती
विद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मैडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है ……………
दे थप्पड़ दे थप्पड़…
.
संता – क्या बताऊं सर, सरकार से कॉम्पिटिशन हो गया था।
.
जेलर – किस बात का…?
.
संता – नोट छापने का, बस इसीलिए ले आए…!!
पिताजी, हिमालय कहां है?
.
.
पिता- बेटा अपनी मां से पूछो,
तुम्हारी मां सारा सामान इधर-उधर रख देती है।
एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां…
दो दिन में ही बिक गईं।
.
दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी।
.
किताब का नाम था – ‘एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे’।
.
और गलती से हो गया – ‘एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे’!!!
.
पति – मरने जा रहा हूं…!
.
पत्नी – साथ में थैली लेकर जाना…
.
पति (आश्चर्य से) – वो किसलिए?
.
पत्नी – अगर इरादा बदल जाए तो आते समय
दो किलो आलू और एक किलो प्याज लेते आना…!!!
- Advertisement -