-
Advertisement
एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी…
एक पिता ने अपने बेटे को दो-तीन झापड़ रसीद कर दिए…
और थोड़ी देर बाद प्यार से सॉरी बोल दिया।
बेटा- डैड एक कागज लो, उसे मोड़ो, रोल बनाओ।
वापस उस कागज को खोलो और देखो क्या वह पहले जैसा ही कड़क है।
पिता- नहीं
बेटा- सही कहा, रिश्ते भी ऐसे ही होते हैं। सॉरी से काम नहीं चलता।
पिता- बेटा बाहर मेरा स्कूटर खड़ा है।
जाओ और उस पर एक किक मारो।
बताओ क्या वह स्टार्ट हुआ।
बेटा- नहीं हुआ।
पिता- अब तीन-चार किक मारो।
बेटा: स्टार्ट हो गया।
पिता- तू भी वही स्कूटर है, कागज नहीं।
ज्ञान मत दे मुझे !!!
पप्पू केले खरीदने गया…
पप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रूपये का है
पप्पू-चार रूपये में दे दे
दुकानवाला-चार रूपये में छिलका दूंगा
पप्पू-ये ले छह रूपये सिर्फ केला दे दे छिलका तू रख ले
एक महिला तीन बच्चों के साथ बस में यात्रा कर रही थी…
कंडक्टर: मैडम इन बच्चों का टिकट लगेगा, उम्र बताओ?
महिला: पहले वाले की दो साल, दूसरे वाले की ढाई साल और तीसरे की तीन साल।
कंडक्टर: मैडम टिकट चाहे मत लो, पर झूठ तो मत बोलो।
महिला: कर्मफूटे, बीच वाला जेठानी का है, तू टिकट काट, ज्ञान मत बांट।
मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन…
इस न्यू ईयर, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए
अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए
अपनी प्रेमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए
आप एक ही समय में सभी तीनों को लाइए
और 100% डिस्काउंट के साथ एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइए
एक भिखारी को लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवाया…
दूसरा भिखारी- तूने मंदिर क्यों बनवाया?
पहला भिखारी- इसके सामने अब मैं अकेले ही भीख मागूंगा।
दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,
दोस्त, तूने तो मोदी को भी ओवर टेक कर दिया!