- Advertisement -
तो शर्ट एक जगह थोड़ी सी जल गई…!
.
पति – कोई बात नहीं, मेरे पास वैसी ही एक और
नीली शर्ट है।
.
पत्नी- मुझे मालूम था, इसलिए उस शर्ट का उतना कपड़ा काटकर,
मैने इस जली हुई शर्ट में जोड़ दिया।
जो कभी लिपट जाया करती थी
बादलों के गरजने पर…
.
आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है…!
तभी पति की भी आंख खुल गई…!
पति – पगला गई हो क्या…?
सुबह सुबह मेकअप…
.
पत्नी – चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन
खोलना है, फेस लॉक लगा दिया था,
और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है…!
दोस्त – फिर क्या हुआ…?
.पप्पू – सबको पसंद आई…
सिर्फ बीवी को छोड़कर…!
.
दोस्त का चकराया दिमाग…
.पति – यह पूरी दुनिया का कानून है कि
कैदी को खाना सरकार ही देती है…!
पति को बीवी की बनाई पनीर की सब्जी में
पनीर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा था…!
.
हिम्मत करके पूछा तो बीवी बोली –
चुपचाप खा लो, सब्जी का नाम ही
‘खोया पनीर’ है…!
- Advertisement -