- Advertisement -
दूसरा शराबी – खा रहा हूं भाई
पहला शराबी – अकेले-अकेले?
दूसरा शराबी – अबे बाप से डांट खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले
इंग्लिश बोलतें है
लेकिन मैथ क्यो नही ???
बंता- ज्यादा 3-5 मत कर 9-2-11 होजा
वरना 4-5 मार दूंगा तो
36 के 6 रह जाएगा… समझा!!!
संता बीवी से परेशान हो गया
संता पप्पू से- बेटा कभी शादी मत करना,
ये बड़ी मुसीबत कर देती हैं
पप्पू – ठीक है, पापा मैं कभी शादी नहीं करूंगा,
और अपने बच्चों को भी यही सलाह दूँगा
भगवान – एक सेकंड के बराबर
आदमी – और करोड़ों रूपये ?
भगवान – एक फूटी कौड़ी के बराबर
आदमी – तो क्या,आप मुझे एक फूटी कौड़ी दे सकते हैं ?
भगवान – क्यों नहीं , रुक एक सेकंड…
प्रेमिका – कितने मच्छर मारे
प्रेमी – अभी तक 5 मारे 3 फीमेल और 2 मेल,
प्रेमिका – कैसे पता चला मेल है या फीमेल है,
प्रेमी – 3 आईने के पास बैठे थे और दो बीयर के पास
आज से आप मेरे प्राणनाथ हो और मैं आपके चरणों की दासी हूं स्वामी ,
कुछ समय बाद क्या होता है, पप्पू का दोस्त पप्पू को मिल जाता है,
दोस्त पप्पू से – पप्पू भाई आपकी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है ,
पप्पू – मैं बन गया चरण दास और मेरी पत्नी मेरे प्राणों की प्यासी
प्रेमिका– मम्मी के साथ शॉपिंग करने गयी थी,
प्रेमी– मैंने तुझे इतना याद किया,
तुझे हिचकी नहीं आई क्या ?
प्रेमिका– आई तो थी ,पर ऐसे क्या पता चलता है कौन से वाले की है।
हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है।
उठा ले मुझे…
तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…
यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया।
आदमी: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे।
- Advertisement -