- Advertisement -
.बहुत साल पहले एक बाबा ने कहा था कि…
भगवान तुझे इतना देगा कि संभाला नहीं जाएगा…
अब पता चला कि वो तो वजन की बात कर रहा था…!!!
डॉक्टर – क्या समस्या है…?
.
मुकेश – बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता…!
.
डॉक्टर (हैरान होकर) – ऐसा कब होता है…?
.
मुकेश – फोन पर बात करते वक्त…!!!
.
डॉक्टर साहब का चकराया दिमाग…
महिला – कौन…?
.
पुलिस – जी हम पुलिस हैं, आपके पति का एक्सीडेंट हो गया है,
उनके ऊपर से गाड़ी गुजर गई है, वो एकदम पापड़ बन गए है…!
.
महिला – तो दरवाजा खोलने की क्या जरुरत है,
नीचे से ही सरका दो…!!!
और एक कुत्ते के पास जाकर बैठ गया…
.
.फिर कुत्ते से बोला – तुझमें और मुझमें
सिर्फ दो पैरों का ही फर्क है,
बाकी हालात एक जैसे ही हैं…!!!
.
पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में) –
क्या हुआ डॉक्टर साहब,
कितना वक्त बचा है मेरे पास…?
.
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो,
छह बजे का अपॉइंटमेंट था और
तुम सात बजे आए हो…!!!
पत्नी ने पानी का गिलास दिया, तभी बेटा मार्कशीट लेकर अपने\
पिता के पास पहुंचा… साइंस-39, इंग्लिश-46, मैथ्स-30
.
आगे कुछ पढ़ने से पहले आदमी अपने बेटे से- ये मार्क्स आए
हैं, गधे शर्म नहीं आती? नालायक है तू नालायक।
.
पत्नी – अरे आप सुनो तो…
.
आदमी – तू चुप बैठ… तेरे लाड़-प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे।
.
फिर अपने बेटे से – अरे तेरा बाप दिनभर मेहनत करता है और
तू ऐसे मार्क्स लाता है।
.
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए सुनता रहता है…
.
पत्नी – अरे सुनो तो…
.
आदमी – तू चुप कर, एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं
इसे…
.
पत्नी (इस बार तेज आवाज में) – अरे सुनो पहले… सुबह
अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है…!!!
- Advertisement -