-
Advertisement

औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा…
सोनू एक दर्जी के पास गया…
सोनू – पैंट की सिलाई कितनी है?
.
दर्जी – 200 रुपये…
.
सोनू – और निक्कर की…?
.
दर्जी – 50 रुपये…
.
सोनू (कुछ देर सोचकर) – तो फिर निक्कर ही सिल दो,
बस लंबाई पैरों तक कर देना…!!!
पत्नी मायके से वापस आई…
पति दरवाजा खोलते हुए जोर-जोर से हंसने लगा…
.
पत्नी – ऐसे क्यों हंस रहे हो…?
.
पति – गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए
उसका सामना हंसते हुए करो…!
.
फिर क्या… बेचारा पति अस्पताल में है…
पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी…
तो पप्पू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया…
.
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली –
सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है…!!!
पप्पू उदास बैठा था…
गप्पू – क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
.
पप्पू – क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि
पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है…
.
.
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!!!
लड़का – आप इतनी सुंदर कैसे हैं…?
लड़की – शराब के कारण…!
.
लड़का – आप शराब पीती हैं…?
.
लड़की – मैं नहीं कमीने, तू नशे में है,
इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं…!!!
पति पौधों को पानी दे रहा था तभी उसकी पत्नी आई…
पत्नी – मैंने तुम्हारे मोबाइल में कुछ देखा है…!!!
.
पौधों को पानी देने के बाद अंदर आओ कुछ
बात करनी है…
.
आज पूरे दो दिन हो गए हैं, पति पानी का पाइप छोड़ ही नहीं रहा है।
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा…
पंडित जी – बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और
आखिरी रोटी कुत्ते को..!
.
औरत – पर पंडित जी, मैं तो ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं और
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…!!!
.
पंडित जी बेहोश..!!
लड़की आधी रात को – गुड नाइट मम्मी…
.
मम्मी – गुड नाइट
.
लड़की (गुस्से में) – गुड नाइट पापा
.
पाप – गुड नाइट बेटा
.
लड़की परेशान होकर बोली – अरे गुड नाइट कहां है? मच्छर काट रहे हैं…!!!