Home » जोक्स » पत्नी चाय के साथ बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आ गई…
पत्नी चाय के साथ बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आ गई…
Update: Friday, February 5, 2021 @ 2:27 PM
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है…
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!!!
रिंकी पार्क में पप्पू के साथ बैठी हुई थी…
रिंकी पार्क में एक पप्पू के साथ बैठी हुई थी
पुलिसवाला– तुम यहां क्यों बैठी हो?
रिंकी – जी, हम दोनों शादीशुदा हैं।
पुलिसवाला – अरे तो अपने घर जाकर बैठो…
रिंकी – घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते…
पुलिसवाला – क्यों?
रिंकी– क्योंकि इसका पत्नी नहीं मानेगी
पत्नी: अजी सुनते हो…
आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…
उसे रोकते क्यों नहीं ?
पति: क्यों रोकूं ?
उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या?
प्यार की हद तो देखो…
पप्पू – मैं तो गर्म चाय भी इसलिए ठंडी करके पीता हूं…
.
.कि….
.
कहीं मेरे दिल में रहने वाली लड़की काली न पड़ जाए…!!!
सास बहू से – जब मैं प्रेग्नेंट थी, तब मैंने जो कुछ भी खाया,
आज बेटे को हर वो चीज़ बेहद पसन्द है।
बहू- मांजी, जो भी हो,
लेकिन आपको सिगरेट और दारू से बचना चाहिए था।
नंदू- यार कल शाम को भाभी तुझे पीट रही थी…
आखिर ऐसा क्या हो गया था?
बिट्टू -क्या बताऊं यार, सरकारी ऑफिस में काम करते-करते दिमाग खराब हो गया है मेरा. ..
नंदू-पर हुआ क्या?
बिट्टू
:
Girlfriend को मैंने वेलेंटाइन डे पर Love letter
लिखा था,
लेकिन उसकी प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्नी को भी भेज दी?
दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आ गई,
पति हैरान था।
इसी बीच पत्नी ने कहा: ये लो चाय के साथ ब्रूफेन खा लो
पति: क्यों? मुझे कोई दर्द नहीं है।
पत्नी: तो डाइजीन ले लो
पति: अरे, मुझे पेट की कोई समस्या नहीं लग रही।
पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ही ले लो
पति: सब कुछ ठीक लग रहा है मुझे।
पत्नी: तो कॉम्बिफ्लेम तो ले ही लो, हाथ पैर दुखना बंद हो जाएंगे।
पति: कमाल कर रही हो तुम, जब मुझे कुछ नहीं हुआ, एकदम तंदुरुस्त हूं तो दवा खिलाने पर क्यों तुली हो?
पत्नी: पक्का सब कुछ ठीक है ना, तो चलो फटाफट उठ जाओ बाजार चलना है
वेलेंटाइन डे की शॉपिंग के लिए।
कोच : मैं बैडमिंटन के बारे में सब कुछ जानता हूं।
बालक : सब कुछ ?
कोच आत्मविश्वास के साथ- हां।
बालक : बताओ, नेट में कितने छेद होते हैं ?
कोच अभी भी उस अद्भुत बालक के चरणों में पड़ा हुआ है।