Home » जोक्स » एक मारवाड़ी मोटरसाइकिल से जा रहा था…
एक मारवाड़ी मोटरसाइकिल से जा रहा था…
Update: Sunday, August 16, 2020 @ 2:28 PM
सगाई खातिर लड़का देखने आए लोगों ने लड़के के दादा से पूछा ::
चौधरी साहब, छोरा कितनी क्लास पढ़ा है??
दादा:: म्हारा छोरा पूरी सौ क्लास पढ़ चुका है।
“सौ क्लास ? यह कैसे चौधरी?”
“भाई आठ क्लास तो आपने गाम के स्कूल (Middle School)में पास करी।
फेर बड्डे स्कूल (High School) में दस क्लास (Matric) पास करी।
अठारह क्लास तो हो गई।”
“और बाकी?”
“भाई, बाकी बियासी (बीएससी/B.Sc) उसने रोहतक जाट कालिज से पढ़ी है।
जय हो हरियाणा की
अमेरिका में जब कोई बीमार पड़ता है…
तो उसके शुभचिंतक कहते हैं- “गेट वेल सून”
इंग्लैंड में: – “विशिंग फॉर स्पीडी रिकवरी”
और
भारत में शुभचिंतक कहते हैं
“इसी बीमारी से मेरे चाचा मरे थे।”
पत्नी ने पति को messege किया:
ऑफिस से आते वक्त सब्जी खरीदकर लाना मत भूलिएगा,
और हां, सविता ने आपको नमस्ते बोला है।
पति: सविता कौन है?
पत्नी: कोई नहीं! मैंने यूं ही लिखा ताकि कंफर्म कर सकूं कि आपने मेरा सन्देश पढ़ लिया है।*
..
अब कहानी का ट्विस्ट पढ़िए….
पति: *लेकिन मैं तो सविता के साथ ही हूँ, तुम किस सविता के बारे में बात कर रही हो?*
पत्नी: आप कहाँ हो अभी…?*
पति: सब्जी बाजार में
पत्नी: रुको, मैं बस वहां पहुँच रही हूँ….
10 मिनट के बाद, पत्नी ने पति को एसएमएस किया, *”आप कहाँ हो, मैं बाजार में खड़ी हूँ?”*
पति: “मैं ऑफिस में हूँ, अब जब बाजार में आ ही गई हो तो जो सब्जी खरीदनी है, खरीद लो….”
एक मारवाड़ी मोटरसाइकिल से जा रहा था.
उसकी मोटरसाइकिल एक आदमी के कुछ ज्यादा ही पास से गुजरी और उसकी धोती थोड़ी फट गई,
तो उसने मारवाड़ी का हाथ पकड़ लिया और बोला जाता कहां है मेरी धोती फाड़ के… धोती के पैसे दे.
.
मारवाड़ी बोला : कितने की है… तो उस आदमी ने जवाब दिया सत्तर रुपए की
मारवाड़ी ने चुपचाप जेब से सत्तर रुपए निकाले और उस आदमी को दे दिए…..
.
वह आदमी सत्तर रुपए लेकर जाने लगा…
अब मारवाड़ी नें उस आदमी का हाथ पकड़ लिया… बोला… जाता कहां है?
सत्तर रुपए दिए हैं धोती के, धोती दे…
.
तब तक वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी,
सभी बोले कि जब उसने धोती के पैसे दे दिए तो धोती हो गई उसकी,दे भाई धोती….
.
उस आदमी ने कहा धोती दे दूंगा तो भरे बाजार नंगा घर कैसे जाऊंगा?
.
मारवाड़ी बोला भाई इससे मुझे क्या मतलब… धोती अब मेरी है तू तो धोती दे….
.
भाई गिड़गिड़ाने पर आ गया और बोला भैया अपने सत्तर रुपए वापस ले ले मैं तो अपनी फटी धोती पहन के ही चला जाऊंगा….
.
मारवाड़ी बोला ना …धोती तो अब मेरी हो गई है अब तो मैं इसे 700 में दूंगा….चाहिए तो बोल….
.
जिसकी धोती फटी थी उसने पूरी भीड़ के सामने अपनी खुद की… सत्तर रुपए की… वह भी अब फटी हुई… धोती के… सात सौ रुपए मारवाड़ी को दिए….
.
सबक : मारवाड़ी से धंधा और पंगा संभल के करने का….