-
Advertisement
कांग्रेस को गारंटियां पूरे करने में पांच साल नहीं कई जन्म लगेंगेः बोले जयराम
शिमला। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने गारंटियों को लेकर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। 300 यूनिट बिजली देने की बात कांग्रेस ने की थी लेकिन अब इन गारंटियों को पांच सालों में पूरा करने को कह रहे हैं। यह तब होगा जब इनकी सरकार चलेगी क्योंकि कांग्रेस सरकार ने ऐसी परिस्थितियां बना दी है, जिसके लिए बीजेपी जिम्मेदार नहीं। गारंटी को पूरा करने में पांच साल नहीं कई जन्म लगेंगे तब भी पूरी नहीं हो पाएगी।
वाटर सेस लागू करना व्यावहारिक नहीं, बहुत पेचिदगियां हैं
वाटर सेस बिल का समर्थन करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि वाटर सेस हरियाणा और पंजाब के पानी पर नहीं है, इसे समझने में कोई गलती हुईं है लेकिन सरकार ने जो यह निर्णय लिया है इसे लागू करना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि जिन राज्यों ने इसे लागू किया है वहां भी लंबे समय से यह पेचिदगियों में फंसे रहे हैं। ऐसे में हिमाचल में ये कैसे लागू होगा इन प्रश्नों का सरकार को जवाब देना होगा। इसके लागू होने से छोटे हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट पर भी असर पड़ेगा।
जमानत पर चल रहा है गांधी परिवार
राहुल गांधी को सज़ा के मामले पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कोर्ट ने राहुल गांधी को सज़ा और जमानत दी है। इससे पहले भी राहुल गांधी और उनका परिवार अनेक मामलों में जमानत पर चल रहा है। आज जब सज़ा का फ़ैसला हुआ है तो सदन में इसका जिक्र होने से कांग्रेस सरकार को क्या आपत्ति है यह तो कोर्ट का निर्णय है। कांग्रेस बेवजह बीजेपी को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहरा रही है।