-
Advertisement
कैबिनेट विस्तार में लगा दिया एक साल, मंत्रियों को पोर्टफोलियो अभी भी नहीं दिए
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ( Leader of Opposition Jairam Thakur) ने मिनिस्टर विदाआउट पोर्ट फोलियो (Minister without port folio) पर कहा कि हिमाचल में यह विचित्र स्थिति देखी गई है, कैबिनेट विस्तार (cabinet expension)में एक साल लगा दिया। हिमाचल की राजनीति के इतिहास में यह पहली बार हुआ है। कैबिनेट विस्तार के एक महीने के बाद भी अभी तक मंत्रियों को पोर्टफोलियो नहीं दिए गए हैं। हिट एंड रन के नए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल नेता प्रतिपक्ष कहा कि केंद्र सरकार अपने स्तर पर समीक्षा कर रहा है, जल्द इस पर निर्णय होगा।
बीजेपी ने दिलाया हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिए जाने पर केंद्र का जताया आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से ये संभव हो पाया है। पूर्व में हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार ( BJP Govt)ने प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था।पूर्व सीएम ने कांग्रेस ( Congress) पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाने में बीजेपी का पूरा योगदान है लेकिन अब श्रेय लेने के लिए कांग्रेस नेता आगे आ रहे हैं, हाटी ( Hati)के मुद्दे पर श्रेय लेने वाले नेताओं को “लज्जा” आनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री से बन गए “चुप मुख्यमंत्री”
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) द्वारा दिए जा रहे बयानों पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार करते हुए कहा अपनी ही सरकार में मुकेश अग्निहोत्री उपमुख्यमंत्री से बन गए “चुप मुख्यमंत्री” बन गए हैं। उनको अपनी हालत देखकर खुद समझ जाना चाहिए। पहले हर बात पर बोलते थे, जहां बोलने की जरूरत नहीं थी वहां भी बोलते थे, अब अपनी ही सरकार में चुप हो गए हैं