-
Advertisement
चंद दिनों की मेहमान सुक्खू सरकार, सीपीएस गए तो सरकार कैसे बचेगी- जयराम
JaiRam Thakur: मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur)ने कहा कि कांग्रेस सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। सुख सरकार सत्ता में रहने का नैतिक हक खो चुकी है। मंडी ( Mandi)में लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया सेंटर का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार का जाना तय है। इसी माह कोर्ट में सुनवाई के लिए सीपीएस ( CPS)की नियुक्ति को लेकर फैसला आने वाला है। अभी 34 विधायकों के साथ बहुमत का दावा भरने वाले सीएम ऐसे में बताएं कि अगर ये छह भी गए तो सरकार आपकी कैसे बचेगी। कांग्रेस सरकार ने गैर संवैधानिक तरीके से सीपीएस की नियुक्ति कर रखी है। ऐसे में ये सरकार अब नहीं बचेगी।
प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के लिए बीजेपी पूरी तरह से जुट चुकी है। इसके साथ ही मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रनौत(Kangana Ranaut) जो कि करीब 6 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद मुंबई गई है, वह भी 10 अप्रैल को वापस लौट जाएंगे और 11 अप्रैल से वह द्वारा अपना चुनाव प्रचार शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है क्योंकि एक तो कांग्रेस की 6 विधायक बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके हैं और वहीं तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी में ही शामिल होंगे हालांकि उनका इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष मौजूद नहीं कर रहे हैं जो की कानून के मुताबिक नहीं है। इस मसले पर वह अदालत का भी रूख कर सकते हैं। क्योंकि संवैधानिक तौर पर अगर कोई इस्तीफा देता है तो वह तुरंत मंजूर होना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार में सीपीएस को लेकर भी मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जहां पर भी अगर फैसला आता है तो यहां पर भी कांग्रेस सरकार का गिरना तय है और बीजेपी की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता।
यह भी पढ़े:महिलाओं का मान सम्मान कांग्रेस से बर्दाश्त नहीं हो पा रहाः अनुराग
सरकार गिराने के लिए सीएम स्वयं जिम्मेदार
पूर्व सीएम ने कहा कि अपनी सरकार गिराने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह (CM Sukhwinder Singh) स्वयं जिम्मेदार हैं क्योंकि पहले से ही बहुत से विधायक विधानसभा से लेकर सभी मंचों पर यह कह रहे थे कि उनके अनदेखी हो रही है उनकी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सुक्खू अब तक के सबसे नाकामयाब और असफल सीएम रहे हैं।