- Advertisement -
ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जनमंच को लेकर एक बार फिर जयराम सरकार (Jai Ram Govt) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनमंच के माध्यम से राजदरबारी परंपराओं को डालने का प्रयास कर रही है। जनमंच के बहाने ऐसा दरबार लगाया जा रहा है, जिसमें मंत्री राजाओं की तरह अपनी हेकड़ी दिखा रहे हैं और अधिकारियों को मानसिक रूप से परेशान करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रताड़ित करने का मंच यह कार्यक्रम बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि इसलिए अधिकतर लोग इस कार्यक्रम को झंड मंच कह रहे हैं। मंत्रियों का रेड कारपेट (Red Carpet) स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए धाम खाने के पैसे का बजट तो सरकार के पास है, लेकिन इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए एक भी रुपए का बजट जारी करने का प्रावधान नहीं है।
मुकेश ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी कार्यालयों के रूटीन के काम भी रोके जा रहे हैं, ताकि जनमंच में छोटे-छोटे काम लोगों के किए जा सकें। उन्होंने कहा कि जो काम एक दिन में हो सकता है, उस काम को जनमंच में करवाने के लिए इंतजार लोगों को करना पड़ रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को चाहे जयराम सरकार (Jai Ram Govt) अपनी उपलब्धि मान कर चल रही हो, लेकिन आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम सरकार के गले की फांस बनेगा। उन्होंने कहा कि रविवार छुट्टी के दिन आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम बीजेपी (BJP) सरकार की छुट्टी करने के लिए तैयारी भी करवा रहा है।
- Advertisement -