-
Advertisement
हिमाचलः अंब में सब्जी की दुकान से नींबू हुए चोरी, आम और सेब भी नहीं छोड़े
महंगाई आसमान छू रही है और रोजमर्रा की चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गई है। बात करते हैं नींबू की, जिसके दाम आसमान छू रहे हैं। अब अगर किसी चीज के दाम इतने बढ़ रहे हैं तो उसकी चोरी भी होनी शुरू हो गई है। ये कहीं और नहीं हिमाचल में ऊना जिला के अंब का मामला है। नैहरियां रोड पर एक सब्जी की दुकान से चोर करीब चार किलोग्राम नींबू ले उड़े। इतना ही नहीं चोर दुकान में रखे सेब और आम को भी उठा ले गया।
यह भी पढ़ें- युग हत्या मामले के दोषियों की सजा-ए-मौत पर हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, यहां पढ़ें
सब्जी विक्रेता को इस चोरी का पता मंगलवार सुबह लगा जब वह अपनी दुकान को खोलने गया। दुकान के अंदर बिखरी सब्जियों को देख उसके होश उड़ गए। अब दुकानदार ने पुलिस में शिकायत की है। सब्जी विक्रेता ने बताया कि उसकी दुकान से चार किलोग्राम नींबू, 10 किलोग्राम आम व 10 किलोग्राम सेब, गल्ले में पड़े कुछ रुपये व कुछ अन्य सब्जियां चोरी हो गई हैं। चोरी की यह वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसमें दुकान के साथ बाजार में एक संदिग्ध युवक घूमता दिखाई दे रहा है। जाहिर है कुछ समय पहले देश के कई हिस्सों से नींबू चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं।