-
Advertisement
हिमाचल में तेंदुए का आतंक, बाड़े में घुसकर 40 बकरियों को उतारा मौत के घाट
शिलाई। सिरमौर (Sirmaur) जिला के तहत गिरीपार क्षेत्र के अंतर्गत कोटा पाब पंचायत में एक तेंदुए (Leopard) ने एक स्थानीय व्यक्ति की बाड़े में घुसकर करीब 40 बकरों व बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तेंदुए के हमले (Attack) से संबंधित व्यक्ति को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है।
यह भी पढ़ें:पूल के पास खड़े शख्स पर तेंदुए ने किया हमला, देखिए कैसे बचाई जान
दरअसल कोटा पाब पंचायत के कोटा के रहने वाले इंद्र सिंह पुत्र तुलसी राम पेशे से बकरी (Goat) पालन का कार्य करते है। बीती शाम को इंद्र सिंह ने घर से कुछ दूरी पर बाड़े में बकरियों को रखा हुआ था। सुबह जब वह बाड़े में मवेशियों को खोलने के लिए पहुंचा, तो पाया कि बकरों व बकरियों के शव खून में लथपथ इधर-उधर पड़े हुए है। इंद्र सिंह ने बताया कि शाम को सभी बकरे व बकरियां बाड़े में सुरक्षित बंद की थी। सुबह 27 बकरे और 13 बकरियों को मरा हुआ पाया। कुछ बकरियां जख्मी हालत में थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः गुम्मा रेलवे स्टेशन के पास पेड़ पर घूमते नजर आए दो तेंदुए, वन विभाग ने दी यह नसीहत
इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग (Forest Department) को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। फ़िलहाल माना जा रहा है कि इस घटना में उक्त व्यक्ति को करीब 5-6 लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित सहित अन्य ग्रामीणों ने रिलीफ मैनुअल के तहत मुआवजा राशि जारी करने की मांग की है। वहीं, वन विभाग श्री रेणुका जी के डीएफओ के अनुसार एक व्यक्ति की 40 बकरे व बकरियों को तेंदुए ने मारा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…