- Advertisement -
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में आवारा कुत्तों (Stray Dogs) ने एक घर की छत पर चढ़कर वहां बंधे बकरी के बच्चे को नोच खाया। मामला मंडी (Mandi) जिला के बल्ह क्षेत्र की बैरी पंचायत के ग्राउंडू गांव का है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी (CCTV) कैमरा में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य खेत में घास लेने गए थेए उसी दौरान सुंदरनगर की ओर से एक कुत्तों का झुंड आया और ग्राउंडू गांव में लेंटर पर बंधे एक बकरी बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। जब परिवार के सदस्य खेत से घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुत्ते बकरी के बच्चे को नोच नोच रहे हैं।
जयसिंह, खेम चंद, शीतला, रत्नावती, काव्या और अंजू ने बताया कि रविवार सुबह सुंदरनगर की ओर से आवारा कुत्तों का एक झुंड आया और एक व्यक्ति को काटने के लिए उसके पीछे भागा, लेकिन व्यक्ति ने जैसे तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन कुछ ही आगे कुत्ते घर के लेंटर पर जा पहुंचे, जहां बंधे एक बकरी के बच्चे को नोच डाला। घटना के समय परिवार की सदस्य मीना कुमारी खेत में घास काटने गई थीए वापस पहुंची तो कुत्ते उसे देखकर मौके से भाग गए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
- Advertisement -