-
Advertisement

लेफ्टिनेंट नरवाल की पार्थिव देह से लिपटकर रोती रहीं पत्नी हिमांशी, देखें दिल झकझोर देने वाला ये वीडियो
Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए। कुछ देर पहले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पार्थिव देह को दिल्ली नौसेना मुख्यालय में लाया गया। यहां पर पत्नी हिमांशी ने पति को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान हिमांशी को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। हिमांशी उनके ताबूत से लिपटकर रोती रहीं। नौसेना प्रमुख से लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लेफ्टिनेंट नरवाल कोच्चि में ड्यूटी पर तैनात थे। महज़ सात दिन पहले, 16 अप्रैल को विनय और हिमांशी ने सात फेरे लिए थे। 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन था। हनीमून मनाने के लिए दो दिन पहले वे पहलगाम पहुंचे थे। दोनों पहलगाम गए थे। वे भेलपुरी खा रहे थे, तभी कुछ आतंकी आए और विनय पर हमला कर दिया। हिमांशी ने बताया- वो आदमी आया, पूछा – ये मुस्लिम नहीं है? और फिर गोली चला दी। मेरी आंखों के सामने मेरे पति को मार दिया गया। घर में खुशियों का माहौल खत्म भी नहीं हुआ कि उनके परिवार में अब मातम पसर चुका है।
पंकज शर्मा