-
Advertisement
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने के कई फायदे, आप भी जल्दी से करें लिंक
नई दिल्ली। आजकल ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) और आधार कार्ड दोनों ही जरूरी दस्तावेज बन गए हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर आपको भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है तो वहीं एक्सीडेंट (Accident) होने पर आपको जेल हो सकती है, चाहे आपकी गलती भी ना हो। इसके अलावा बिना आधार कार्ड (Aadhar Card) के आपको राज्य और केंद्रीय सरकार की कोई भी स्कीम (Scheme) का फायदा नहीं मिल सकता है। आपके अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाया होगा। क्या आप जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ने पर आपको कई फायदे हो सकते है। दरअसल सरकार का कहना है कि ऐसा करने से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी आसानी से हो जाएगी और आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सही जानकारी भी मिल जाएगी, इसलिए सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड को लिंक कराने का आदेश जारी किया हैं। आइए जानते है आप घर बैठे कैसे अपने ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड को लिंक करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन देशों में वैलिड है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, बेफिक्र होकर करें ड्राइव
ड्राइविंग लाइसेंस और आधार लिंक करने के लिए करें ये काम
ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक (Link) करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट (Website) https://parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको लिंक (Link Aadhaar) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको ड्रॉप-डाउन में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपसे ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर मांगा जाएगा, वो नंबर दर्ज कर दें।
यह भी पढ़ें: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो गया आसान, करना पड़ेगा यह काम
ऐसे होगा ड्राइविंग लाइसेंस से आधार लिंक
ऊपर दी गई प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके सामने Get Details का ऑप्शन आएगा। यहां क्लिक करने पर आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपके सामने स्मिट का ऑप्शन होगा, जहां क्लिक करते है आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिसे स्मिट करते ही आपका ड्राइविंग लाइसेंस आधार के साथ लिंक हो जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page