-
Advertisement
ठियोग में शराब ना देने पर अहाता कर्मी व पत्नी की पिटाई
शिमला। जिला के ठियोग (Theog) में अहाता कर्मी व उसकी पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है। ठियोग के तहत छैला में हुई मारपीट (Beating) की इस घटना में आहता कर्मी भूपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी अनु को काफी चोटें आई है। ठियोग पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मूल रूप से पंजाब के लुधियाना निवासी भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात 12 बजे अहाता (शराब ठेका) के सामने तीन लोगों ने गाड़ी (01A6382) खड़ी की। इनमें से दो लोगों गाड़ी से उतरकर शैल्टर तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की और शराब मांगने लगे। मना करने पर इन दोनों ने भूपेंद्र और उनकी पत्नी की लात-घूसों से पिटाई कर दी। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उनकी पत्नी अनु का मेडिकल करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ठियोग पुलिस मामले की जांच कर रही है।