-
Advertisement

First Hand: हिमाचल में शराब के ठेके-हलवाई की दुकानें खुली, सरकारी दफ्तरों में पहुंचा 30% स्टाफ
हिमाचल अभी अभी । केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार आज से हिमाचल में भी लॉकडाउन 3.0 शुरु हुआ। इसके साथ सरकार की ओर से कुछ रियायतें भी दी गई हैं। आज से लॉकडाउन के दौरान बाजार में पांच घंटे की छूट रहेगी। हर जिले में बाजार खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से अलग-अलग फार्मूला बनाया गया है। लेकिन जब भी बाजार में लोगों की आवाजाही रहेगी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा। प्रदेश में आज से शराब के ठेके (Liquor shops)भी खुल गए हैं। कई स्थानों पर ठेकों के सामने लंबी लाइन देखी गई। सभी जिलों में लॉकडाउन में छूट के समय के दौरान ही शराब की बिक्री हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल के 13 लोग रोजी-रोटी की तलाश में गए थे Arunachal,दर-बदर हो गए वहीं
प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों (Govt 0ffices)में आज क्लास-वन और क्लास-2 अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के तीस फीसदी कर्मचारी ही कार्यालय में पहुंचे हैं।
बाजार की बात करें तो 42 दिनों के लॉकडाउन के बाद ढाबे और हलवाई की दुकानें भी आज से खुल गई हैं। लेकिन लोगों को इन दुकानों में बैठकर कुछ भी खाने की अनुमति नहीं दी गई है, वे खाने. पीने का सामान घर ले जा सकते हैं। सभी जगहों पर पुलिस कर्मी गश्त करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए। इसके अलावा बाजार में अन्य दुकानें भी खुली और बाजारों में चहल पहल नजर आई। लोग बाजेर में खरीददारी के लिए पहुंचे। वहीं, सैलून और स्पा अभी बंद रहेंगे साथ ही पब्लिक परिवहन सेवा भी शुरू नहीं की गई है।