-
Advertisement
हिमाचल के कांगड़ा में सड़क किनारे शराब के ठेके का शटर तोड़ लाखों की शराब चोरी
डाडासीबा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में रात के अंधेरे में शातिरों ने सड़क किनारे शराब के ठेके पर धावा बोल लाखों की शराब चुरा ली। मामला पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौली स्थित गांव बसलग में सामने आया है। चोरों ने बड़ी ही होशियारी से शटर को तोड़ कर चोरी (Stolen) की घटना को अंजाम दिया। शराब ठेका के मालिक जालंधर पंजाब निवासी कुनाल सहगल के अनुसार 15 दिनों के अंतराल में यह उनके दूसरे ठेके पर चोरी की घटना हुई है। इससे पहले दस किलोमीटर दूर इसी हाईवे किनारे सिकरो दा भरो में चोरी हुई थी। शराब ठेका के मालिक ने चोरी की घटना को लेकर पुलिस में शिकायत (Complaint) दर्ज करवा दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बैंक पॉलिसी के नाम पर 59 लाख रुपए की ठगी
मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची रक्कड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेल्समेन (Salesmen) व अन्य के बयान कलमबद्ध किए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार चोरी बड़ी ही चालाकी से की गई है। शराब के ठेके के बाहर लगी तमाम लाइटों का विद्युत कनेक्शन काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। यही नहीं शराब ठेके के शटर के साथ ताले ना टूटने पर उन्हें लोहे की राड से तोड़ दिया गया है। घटना के समय शराब के ठेके (liquor Shop) में रात को कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बसलग में चल रहे ठेके से रात को शराब चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। वहां से कितनी शराब चोरी हुई है, इसके लिए वहां तैनात सेल्समैन से टोटल स्टाक की रिपोर्ट चेक की जा रही है तभी पता लग पाएगा कि कितनी शराब यहां से चोरी हुई है। बहरहाल वहां मौके पर पहुंची रक्कड़ पुलिस हर पहलू से चोरी की जांच मे जुटी है। बहुत जल्द शराब चुराने बाले का चेहरा बेनकाब होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page