- Advertisement -
कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था का जो हाल हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं भी चलती रहीं। ऐसे में शिक्षकों व बच्चों दोनों के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य था। कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सभी राज्यों में अब स्कूल खुल चुके हैं और बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। बात स्कूलों की है तो आजकल एक स्कूली बच्ची का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में आप बच्ची और महिला टीचर के बीच का बेहद ही खूबसूरत और मासूम संवाद आप सुन सकते हैं। यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में बड़ी ही शानदार बात लिखी है। उन्होंने लिखा है-बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था। टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की सीख भी दी। बेहद खूबसूरत व मासूम संवाद… जरूर सुनें’।
बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था. टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की सीख भी दी.
बेहद खूबसूरत व मासूम संवाद… ज़रूर सुनें.Excellent work by teacher. pic.twitter.com/WLirxYbyqP
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 2, 2022
इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची ने होम वर्क नहीं किया है, तो टीचर उसे प्यार से समझाती है। बजाय डांटने के टीचर मासूम बच्ची से कहती है अब से होम वर्क करके लाना और मम्मी-पापा से होम वर्क पूरा कराने में मदद करने के लिए कहना। यह संवाद यकीनन आपके दिल को छू जाएगा। सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं वीडियो देख कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। जाहिर है इतने समय के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे हैं ऐसे में बच्चे स्कूल के माहौल में ढल जाए उसके लिए सभी शिक्षकों को बच्चों से ऐसे ही संवाद करने की आवश्यकता है।
साभारः ipskabra
- Advertisement -