-
Advertisement
कोल्ड ड्रिंक में मिली मरी हुई छिपकली, McDonald’s आउटलेट हुआ सील
आपने कई बार देखा होगा कि खाने में बाल या कंकर आ जाता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कोल्ड ड्रिंक में छिपकली (Lizard) तैरती हुई मिली है। कस्टमर की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के आउटलेट को सील कर दिया है। नगर निगम ने निर्देश दिया है कि आउटलेट को उसकी पूर्व अनुमति के बिना परिसर को फिर से खोलने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें- 5 साल के बच्चे ने बजाया ऐसा पियानो, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
बता दें कि मामला अहमदाबाद के सोला का है। शनिवार को ग्राहक भार्गव जोशी (Bhargav Joshi) ने अपने ट्विटर अकाउंट @Bhargav21001250 पर कोल्ड ड्रिंक में तैरती हुई छिपकली की वीडियो पोस्ट की थी। जिसके बाद एएमसी खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवांग पटेल ने अहमदाबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए आउटलेट से कोल्ड ड्रिंक के नमूने लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से रेस्तरां को सील कर दिया।
— Bhargav joshi (@Bhargav21001250) May 21, 2022
भार्गव जोशी और उनके दोस्तों का आरोप है कि वे सोला में मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर चार घंटे से ज्यादा समय तक बैठे रहे, लेकिन उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि कर्मचारियों ने उन्हें 300 रुपए की वापसी की पेशकश की। अब एएमसी के फैसले को देखते हुए भार्गव जोशी ने सील किए गए आउटलेट की एक तस्वीर साझा की और अच्छे काम के लिए एएमसी की सराहना की।
Great work done by @AmdavadAMC pic.twitter.com/bVC9yGMroi
— Bhargav joshi (@Bhargav21001250) May 21, 2022
वहीं, मैकडॉनल्ड्स ने एक बयान में कहा कि मैकडॉनल्ड्स में हम अपने सभी ग्राहकों की सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गुणवत्ता, सेवा, स्वच्छता और मूल्य हमारे व्यवसाय संचालन के मूल में हैं। इसके अलावा हमारे गोल्डन गारंटी कार्यक्रम के हिस्से के रूप में हमने अपने सभी मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां में 42 सख्त सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकॉल लागू किए हैं, जिसमें नियमित रूप से रसोई और रेस्तरां की सफाई और स्वच्छता के लिए सख्त प्रक्रियाएं शामिल हैं। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं जो कथित तौर पर अहमदाबाद आउटलेट पर हुई थी। जबकि हमने बार-बार जांच की है और कुछ भी गलत नहीं पाया है, हम एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं।