- Advertisement -
आजकल हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। आए दिन इंटरनेट पर शादी की तमाम वीडियो देखने को मिलती हैं, जिनमें अपनी शादी को यादगार व स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कुछ अलग करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए बैलगाड़ी (Bullock Cart) से पहुंचा है। अब इस दूल्हे की तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
ये मामला राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कुंडा गांव का निवासी दलपत कुमार देवासी बैलगाड़ी में बैठकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा। जिस बैलगाड़ी से दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा था उस बैलगाड़ी को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था। बैलों के गले में घंटियां बांधी गई थीं। बताया जा रहा है कि दूल्हा 4 किलोमीटर का सफर तय करके बारात लेकर सेवाड़ा गांव पहुंचा था। वहीं, सभी बाराती अन्य बैलगाड़ियों और ऊंटों पर सवार होकर दुल्हन के घर पहुंचे थे।
इस अनोखी बारात को देखने के लिए गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बैलगाड़ी के साथ जमकर फोटो भी ली। दूल्हे दलपत ने बताया कि उसने पुरानी परंपरा को बनाए रखने के लिए बैलगाड़ी से बारात लेकर जाने का फैसला किया।
- Advertisement -