-
Advertisement

हमीरपुर: प्रशिक्षु छात्र की मौत के मामले में 4 आरोपी पुलिस रिमांड पर
हमीरपुर। NIT हमीरपुर (Hamirpur) के छात्रावास में एक प्रशिक्षु छात्र (Trainee Student) की मौत के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रजत उर्फ गिफ्टी, इशांत राणा, वर्णित वर्मा, वरुण शर्मा हैं।
जिला एसपी ने बताया कि सदर थाना के अंतर्गत सुशील कुमार पुत्र सत्यानंद शर्मा गांव पनगाही डाकघर बरमाणा तहसील बिलासपुर जिला बिलासपुर ने शिकायत की थी कि उनके बेटे सुजल शर्मा को नशा कराया गया है। पुलिस ने इस पर रजत कुमार शर्मा, पुत्र उत्तम कुमार, इशांत राणा, पुत्र बलवंत सिंह, वर्णित वर्मा, पुत्र संजीव वर्मा, वरुण शर्मा, पुत्र रामलाल के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। गौरतलब है कि NIT के धौलाधार हॉस्टल (Dhauladhar Hostel) में एक प्रशिक्षु छात्र अपने कमरे में मृत पया गया था।