-
Advertisement
Una: सरिया चोरी करने आए थे आधा दर्जन युवक, लोगों ने एक को गाड़ी सहित दबोचा
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिला में चोरी करने आए आधा दर्जन युवकों में से स्थानीय लोगों ने एक युवक को धर दबोचा। लोगों ने चोरों की गाड़ी को भी कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। मामला सदर थाना ऊना के तहत बसाल में पेश आया। यहां देर रात छह युवक दुकान निर्माण के लिए रखे सरिए को चोरी (theft) करने पहुंचे। भनक लगते ही स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और छह युवकों में एक युवक को गाड़ी सहित दबोच लिया। वहीं, पुलिस ने मामले में संलिप्त सभी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार चल रहे युवकों की भी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Rajgarh Police ने चिट्टे के साथ ट्रक चालक को किया Arrest
पुलिस को दी शिकायत में मोती लाल कपिला निवासी ऊना ने बताया कि बसाल में दुकानों का निर्माण कार्य लगा रखा है, जिसके चलते सरिया, ईंट व बजरी रखा हुआ था। जहां से बीती रात जिला ऊना के विभिन्न क्षेत्र के रहने वाले आधा दर्जन युवकों ने सरिया (sariya ) चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय युवकों ने चोरी कर रहे एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। साथ ही एक गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। मौके पर पर पहुंचने पर पाया सरिया चोरी कर रहे शातिरों ने सरिया को निर्माण कार्य से उठाकर एक सराए के पीछे रख दिया था।
यह भी पढ़ें: #Himachal: कार चलाना सीखना पड़ गया महंगा, एक की गई जान-चार गंभीर घायल
शिकायतकर्ता ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान अजय कुमार निवासी भदसाली के रूप में बताई। साथ ही युवक ने बताया कि इसके साथ सूरज सिंह फौजी निवासी भदसाली, विपन निवासी गुगा चक्कसराए, सूरज निवासी ठठल, दिलेर निवासी ठठल व प्रेम वीर भईया शामिल रहे। एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने सरिया चोरी के मामले में एक युवक व एक गाड़ी को कब्जे में लिया है। फरार चल रहे अन्य पांच युवकों की तलाश जारी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group