-
Advertisement
Lok Sabha Election: वोटर आईडी कार्ड के बिना भी डाल सकते हैं वोट, ये डॉक्यूमेंट चाहिए बस
Voter ID Card: नेशनल डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों को ऐलान हो गया है। इस बार 7 चरणों में चुनाव होगा। 19 अप्रैल को लोस चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। मतदान करना हर व्यक्ति का हक ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है, लेकिन मतदान करने के लिए वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) का होना जरूरी होता है। 18 वर्ष की आयु के बाद हर व्यक्ति अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकता है। लेकिन अगर व्यक्ति के पास वोटर आईडी कार्ड ना हो, तो ऐसे में वह मतदान कर सकता है या नहीं आइए जानते हैं…….
वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो चिंता ना करें
वैसे तो आप असानी से वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो चिंता ना करें। बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप मतदान कर सकते हैं। मतदान (Vote) करने के लिए आप कई डॉक्यूमेंट (Documents) का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, बीमा स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन डाक्यूमेंट और मनरेगा जॉब कार्ड आदि।
घर बैठे बनाएं वोटर आईडी कार्ड
वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक होता है, ये ना केवल मतदान करने के लिए बल्कि और भी जगह इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
*आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
*होमपेज पर आपको New registration for general electors दिखेगा
*वहां पर क्लिक करें।
*अब साइन अप करें।
*इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स फिल करें।
*अब आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा, और OTP डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
*इसके बाद फॉर्म 6 सबमिट कर दें।