-
Advertisement
Lok Sabha Security Breach:गिरफ्तार चार आरोपी सात दिन के रिमांड पर, विपक्ष के 14 सांसद निलंबित
नेशनल डेस्क। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha Proceedings) के दौरान कूदने वाले दो युवकों व संसद के बाहर नारेबाजी करते हुए एक महिला सहित एक अन्य को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिन के रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, लोकसभा में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें विपक्ष के 14 सांसदों को बाकी शीतकालीन सत्र से निलंबित (14 Opposition MP Suspended)कर दिया गया है। कांग्रेस के नौ सांसदों और अन्य विपक्षी दलों के पांच सांसदों के खिलाफ सदन की कार्यवाही बाधित करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई। इससे पहले विपक्ष के पांच सांसदों को निलंबित किया गया था और अब नौ और सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है।
The footage from Loksabha 🔥
Congress MPs & Hanuman Beniwal are slapping the attackers in the Parliament.
This is slap on media and BJP IT Cell who work to prove Congress as villain. Meanwhile, BJP MP Pratap Simha gave them passes. #ParliamentAttackpic.twitter.com/CKAeZnEcvU
— Amock (@Politics_2022_) December 13, 2023
लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ
संसद की सुरक्षा में चूक (Lapse In Security of Parliament) के मुद्दे पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान राजस्थान से आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान स्पीकर के पोडियम पर चढ़ने की कोशिश की। नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल में आ गए। विपक्षी सांसदों की मांग थी कि होम मिनिस्टर अमित शाह इस मुद्दे पर सदन में आकर बयान दें। याद रहे लोकसभा में कूदने वाले दोनों लोगों का नाम सागर शर्मा और मनोरंजन डी है। वहीं, संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान नीलम और अमोल शिंदे के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को चारों आरोपियों को दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand For Seven Days) पर भेज दिया है।