-
Advertisement
शान और शोहरत में चमका कमल हासन का सिक्का, ऐसी रही लव लाइफ
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कमल हासन ने अपनी अदाकारी के दम पर ना केवल साउथ की फिल्मों बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी अलग पहचान बनाई है। आज कमल हासन (Kamal Haasan) के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताएंगे। दरअसल, लव लाइफ के मामले में कमल हासन को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जबकि, शान और शोहरत कमाने में उनकी किस्मत का सिक्का हमेशा चमका है।
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म, कपूर और भट्ट परिवार में खुशी की लहर
बता दें कि कमल हासन की जिंदगी में कई लड़कियां आ चुकी हैं, लेकिन उनकी पत्नी बनने का दर्जा सिर्फ दो ही लड़कियों को मिल पाया। सबसे पहले कमल हासन का नाम श्री विद्या के साथ जुड़ा, लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। साल 1978 में कमल हासन ने वाणी गणपति से शादी कर ली। हालांकि, शादी के दस साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और एक-दूसरे से अलग हो गए।
इसके बाद कमल हासन अभिनेत्री सारिका के साथ रहने लगे और दोनों ने शादी भी की। हालांकि, सारिका शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थी। सारिका ने फिर एक बेटी को जन्म को दिया, जिसका नाम श्रुति हासन (Shruti Haasan) है। श्रुति के जन्म के बाद कमल और सारिका ने शादी कर ली। शादी के बाद उनकी एक और बेटी हुई, जिसका नाम अक्षरा हासन रखा गया। वहीं, साल 2004 में दोनों अलग हो गए।
इतना ही नहीं दो तलाक होने के बाद कमल हासन का नाम उनसे करीब 22 साल छोटी लड़की सिमरन बग्गा के साथ जुड़ा। कहा जाता है कि कमल अभिनेत्री गौतमी के साथ करीब 13 साल तक लिव में रह चुके हैं।