-
Advertisement
हिमाचल: एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, सड़क धंसने से हुआ हादसा
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में सड़क धंसने से एक एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cylinder) से भरा ट्रक पलट गया। हादसा नेरचौक-कलखर नेशनल हाईवे पर सिद्धयानी के पास हुआ है। यह सभी सिलेंडर खाली थे। हादसे में ट्रक (Truck) सड़क से नीचे पलट गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। मिली जानकारी के अनुसार खाली सिलेंडरों से लदा ट्रक कुल्लू से मैहतपुर ऊना गैस रिफिल करवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सिद्धयानी के पास ट्रक ड्राइवर ने सड़क किनारे खराब पिकअप गाडी को पास देने की कोशिश की तो अचानक साइड की जमीन धंस गई और ट्रक खाली सिलेंडरों सहित डांक की ओर जा गिरा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से पति की मौत; पत्नी गंभीर घायल
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यदि गाड़ी गैस सिलेंडरों से भरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त ट्रक में चालक (Truck Driver) और परिचालक मौजूद थे, दोनों को हल्की चोटें आई हैं। ट्रक ड्राइवर की मानें तो जगह कच्ची होने की वजह से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि यदि लोक निर्माण विभाग ने यहां पर पक्का डंगा लगाया होता यह हादसा पेश ना होता। वहीं पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रत्ती थाना की टीम ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page