-
Advertisement
लुधियाना से मैक्लोडगंज घूमने जा रहा था दंपति, अचानक गाड़ी में भड़की आग; ऐसे बची जान
धर्मशाला। कांगड़ा के घुरकड़ी में एक पंजाब की गाड़ी में अचानक आग (Fire) लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। गाड़ी में पति पत्नी सवार थे। जो कि समय रहते गाड़ी से उतर गए। बताया जा रहा है कि पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) का एक दंपति अपनी गाड़ी में मैक्लोडगंज घूमने जा रहा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: भयंकर आग ने मचाई तबाही, जंगल को जलाने के बाद एनएच किनारे पहुंची, वाहनों को खतरा
इसी दौरान जब वह कांगड़ा के घुरकड़ी पहुंचे तो अचानक से उनकी गाड़ी के इंजन से धुंआ उठने लगा। जिसे देख कार (Car) सवार ने एक दम से गाड़ी रोक दी और नीचे उतर गए। दंपति ने आसपास के लोगों से मदद मांगी जिसके बाद लोगों ने पास ही चल रही कूहल से पानी निकाल कर गाड़ी में लगी आग (Fire) को बुझाया। इस हादसे (Accident) में किसी को कोई चोट नहीं लगी है, लेकिन गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है।