- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में बढ़ते ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) को घटाने के लिए यूरोपीय देश लक्ज़मबर्ग (Luxembourg) ने अनोखी पहल की है। देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (public transport) से सफर निशुल्क कर दिया गया है। इसी के साथ लक्ज़मबर्ग ट्रेनों और बसों समेत सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को मुफ्त (free) करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। अब लोग यहां मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। सरकार का दावा है कि इससे सड़क पर गाड़ियों की संख्या घटेगी क्योंकि लक्ज़मबर्ग में प्राइवेट कारों का इस्तेमाल ज्यादा होता है।
सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त करने के पीछे सड़कों पर भीड़भाड़ और वाहनों की संख्या कम करना है। इससे पर्यावरण की दशा भी सुधारेगी। इसके अलावा इसका मकसद अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई को भी पाटना भी है। लक्ज़मबर्ग के परिवहन मंत्री फ्रांस्वा बॉश ने कहा कि कम आय वालों के लिए यह बहुत ज़रूरी है। लगभग 6 लाख की आबादी वाले लक्ज़मबर्ग में पड़ोसी देशों से हर दिन काम के लिए करीब 2.14 लाख लोग आते हैं। इससे पहले यहां हर शनिवार को बस, ट्रेन और ट्राम में पहले से मुफ्त यात्रा का नियम था, लेकिन अब यह सप्ताह के सातों दिन मुफ्त रहेगा। इस कदम से जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस से आने वाले सैलानियों को भी फायदा मिलेगा।
- Advertisement -