-
Advertisement
Maa Jawalamukhi | Gupt Navratri | MLA Sanjay Rattan
/
HP-1
/
Jan 30 20233 years ago
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 9 दिनों से विश्वकल्याण और विश्व शांति के लिए चल रहे गुप्त नवरात्र का आज सोमवार को महायज्ञ में पूर्णाहुति और कन्या पूजन के साथ संपन्न हो गए। ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने इस पावन दिवस के अवसर पर मंदिर की परंपरा अनुसार होने वाली पूजा में भाग लिया और मां ज्वाला से आशीर्वाद लिया और विधिवत पवित्र ज्योतियों की पूजा अर्चना करके पूरे विश्व में शांति रहे और पूरे विश्व का कल्याण हो ऐसी मां ज्वाला से कामना भी की।
Tags
