-
Advertisement
माफिया अतीक अहमद परिवार सहित चौतरफा घिरा, बेटे का एनकाउंटर-सात दिन का रिमांड मंजूर
नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड(Umesh Pal murder case) के मामले में पूर्व सांसद और माफिया सरगना अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम अहमद यूपी पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए हैं। ये दोनों ही उमेश पाल की हत्या के हत्या के बाद फरार थे। दोनों पर ही 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। यूपी पुलिस(UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स ने अब झांसी में दोनों को एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी एसटीएफ की टीम को मिले हैं। उधर, अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी के तौर पर कोर्ट से यूपी पुलिस को सात दिन का रिमांड मिल गया है। इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद पर था। इस घटना के बाद दोनों ही फरार थे। यूपी पुलिस ने दोनों पर ही 5-5 लाख का ईनाम घोषित किया था। अब उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ ने यह कार्रवाई झांसी में की है।
कोर्ट ने सात दिन का रिमांड किया मंजूर
उधर, माफिया अतीक अहमद परिवार भी चौतरफा घिर चुका है। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद का गुरुवार को कोर्ट ने सात दिन का रिमांड मंजूर कर लिया है। वीरवार को उमेश पाल हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज की नैनी जेल से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों ने अतीक के विरोध में जमकर नारेबाजी की और पत्रकारों से साथ भी बदसलूकी की। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी एसटीएफ को बधाई देते हुए कहा कि यूपी एसटीएफ को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था।
यूपी STF को बधाई देता हूँ, श्री उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों को यही हश्र होना था!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 13, 2023
जवाबी कार्रवाई करते हुए झांसी में दोनों को मार गिराया
झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल की टीम का सामना फरार चल रहे असद और गुलाम अहमद से हुआ। यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन असद और गुलाम ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को मार गिराया। दोनों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। अतीक अहमद को बुधवार को ही गुजरात से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया है। अब गुरुवार को यूपी पुलिस की एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम अहमद को एनकाउंटर में मारा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group