-
Advertisement
राजस्थान और महाराष्ट्र में 18 से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन के लिए करना होगा और इंतजार
नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। इसी बीच एक मई से देश में वैक्सीनेशन (Vaccination) का नया चरण शुरू हो रहा है, जिसके तहत 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीका लग पाएगा। इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, लेकिन राजस्थान और महाराष्ट्र में ये नहीं हो पाएगा। राजस्थान सरकार का कहना है कि उनके यहां 15 मई से ही 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। सरकार को ये फैसला वैक्सीन की सप्लाई में हो रही देरी के कारण करना पड़ रहा है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) का कहना है कि उन्होंने सीरम इंस्टीट्यूट को साढ़े तीन करोड़ वैक्सीन की डोज़ का ऑर्डर दिया है, लेकिन ये कब मिलेगी अभी साफ नहीं हो पाया है। राजस्थान सरकार का आरोप है कि केंद्र की ओर से उन्हें परस्पर वैक्सीन की सप्लाई नहीं मिल रही है, ऐसे में 1 मई से भी राज्य में 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। अभी इस श्रेणी के करीब एक करोड़ लोग वैक्सीन में टीका नहीं लगवा पाए हैं।
यह भी पढ़ें: 18 से ऊपर वाले नहीं करवा पा रहे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
Just because of non-availability of vaccines due to unplanned & careless Modi govt, vaccination for 18-44 age grp will not be able to start till end of May.MVA has made provision of ₹6500cr, has capacity of vaccinating 2 crore ppl/mnth can complete it in 6 months
— Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) April 28, 2021
राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra) ने भी साफ कर दिया है कि एक मई से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू नहीं होगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि युवाओं से विनती है कि वे थोड़ा सब्र रखें। भारत बायोटेक ने हर महीने 10 लाख वैक्सीन देने की बात कही है, बाद में इसे बीस लाख तक किया जाएगा। जबकि सीरम ने हर महीने एक करोड़ डोज देने की बात कही है। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के सभी लोगों को वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। सीएम ने कहा, “सभी को मुफ्त में टीका दिया जाएगा, लेकिन टीकाकरण केंद्र पर भीड़ ना हो इसका ख्याल रखा जाए। 1.5 करोड़ लोगों को हम टीका लगा चुके हैं ये एक रिकॉर्ड है। वैक्सीन की सप्लाई कैसी हो, इसकी प्लानिंग कर जल्द ऐलान किया जाएगा।”
Today, the Cabinet under the leadership of CM Uddhav Balasaheb Thackeray has decided to provide free COVID-19 vaccination to all the citizens of Maharashtra aged between 18-44years.#BreakTheChain pic.twitter.com/Kv1vIyVEow
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 28, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group