-
Advertisement
Big Breaking : हंसराज को भेजो जेल-कल विधानसभा कूच वरना पुलिस हैडक्वार्टर का होगा घेराव-Video
Alka Lamba Attack On BJP MLA Hansraj: शिमला। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा( Mahila Congress President Alka Lamba) ने कहा है कि बीजेपी विधायक हंसराज (BJP MLA Hansraj)को विधानसभा की जगह जेल भेजा जाए। उनका मोबाइल( Mobile)जब्त होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा है कि पुलिस( Police) जांच करें नहीं तो पुलिस मुख्यालय का भी घेराव किया जाएगा।
लांबा ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि कल महिला कांग्रेस विधानसभा( Vidhansabha) की तरफ कूच करेगी। यानी चुराह से बीजेपी विधायक हंसराज की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हंसराज पर बीते दिनों बीजेपी( BJP) के ही एक पदाधिकारी की बेटी ने अश्लीलता के आरोप लगाए थे, हालांकि बाद में वह उससे मुकर गई थी। इसी मसले पर अलका लांबा ( Alka Lamba)आज मुखर हो उठी हैं।
-संजू चौधरी