-
Advertisement
मैहतपुर प्लास्टिक स्क्रैप की इंडस्ट्री में भीषण अग्निकांड, 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
ऊना। हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे मैहतपुर इंडस्ट्रियल एरिया के एक स्क्रैप उद्योग में (Scrap Industry in Mehatpur) मध्य रात्रि भीषण अग्निकांड (Major Fire) हो गया। इस आग पर काबू पाने के लिए जिला के दमकल विभाग को पड़ोसी राज्य पंजाब के दमकल विभाग की भी मदद लेनी पड़ गई। अग्निकांड इतना भीषण था कि दो मंजिला इमारत भयंकर आग के चलते गिर गई है। इस घटना में करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका।
पूरा उद्योग जलकर राख
अज्ञात कारणों के चलते लगी इस आग के कारण पूरा उद्योग जलकर राख हो गया है जबकि अंदर भरा स्क्रैप भी पूरी तरह स्वाह हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। पूरी तरह आग की चपेट में आ रहे उद्योग परिसर के साथ लगते अन्य परिसरों को सुरक्षित करने के लिए भी दमकल विभाग ने प्रयास शुरू किए। मुख्यालय से मौके पर भेजे गए फायर टेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आग और भी रौद्र रूप धारण करती गई जिसके चलते साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल (Tahliwal) से भी फायर ब्रिगेड के फायर टेंडर्स को मौके पर बुलाना पड़ा।
आग के कारणों का खुलासा नहीं
जब आग कंट्रोल में नहीं आई तो पड़ोसी राज्य पंजाब के दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। जिला के दमकल अधिकारी नितिन धीमान (District Fire Officer Nitin Dhiman) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में काफी नुकसान हुआ है जिसका अनुमान लगाया जा रहा है हालांकि अग्निकांड के चलते दो मंजिला इमारत क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें अभी भी गिरे हुए भवन के नीचे आग लगी है और उस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका। हालांकि इस उद्योग परिसर में प्लास्टिक कबाड़ भरा गया था जिसके चलते आग भड़कती चली गई।
-सुनैना
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group