- Advertisement -
शक्तिपीठ मां श्री बज्रेश्वरी देवी की पावन पिंडी पर मकर संक्रांति के दिन देर शाम को मक्खन से शृंगार किया गया। करीब 26 क्विंटल मक्खन से मां की पिंडी का शृंगार किया गया है और इस धार्मिक आयोजन को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु कांगड़ा पहुंचे। एक सप्ताह बाद ये मक्खन मां की पिंडी से उतारा जाएगा और इसे श्रद्धालुओं में प्रसाद स्वरूप बांटा जाएगा। मान्यता है कि इस मक्खन रूपी प्रसाद से चर्म रोगों से निदान मिलता है।
- Advertisement -