-
Advertisement
Kangra: बिलिंग के लिए पैदल निकले युवक-युवती का मिला शव मिलने से सनसनी
शिव सूद/बैजनाथ। पैराग्लाइडिंग कैपिटल (Paragliding Capital) के नाम मशहूर हिमाचल प्रदेश के बीर-बिलिंग (Bir Billing) में बिलिंग जाने वाले रास्ते पर बर्फ के बीच एक युवक-युवती की लाश (Body Found Of a Man and Women) मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि दोनों पैदल ही बिलिंग के लिए निकले थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण ठंड (Bitter Cold) माना जा रहा है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
मृतक युवक पंजाब का बताया गया है, जो बीड़ में किराए पर रहता था। युवती पुणे की रहने वाली है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के कारणों की अभी पक्के तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के बाद हकीकत का पता चलेगा। बताया जाता है कि दोनों रविवार को एक गाड़ी से आए थे। बाद में उन्होंने गाड़ी छोड़ (Left The Vehicle) दी और पैदल ही निकल गए। युवकी उम्र 32 और युवती की उम्र 27 साल बताई गई है। ताशी जोंग के समीप सोमवार देर रात एक कार के खाई में गिरने से 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं।