-
Advertisement
फ्लाइट के टॉयलेट में बीड़ी पी रहा था शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा, देख उड़ गए होश
अक्सर हम देखते हैं कि कुछ लोग प्रतिबंधित जगहों पर भी बीड़ी-सिगरेट का सेवन करने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल ही में एक 56 वर्षीय शख्स को फ्लाइट के टॉयलेट में बीड़ी (Beedi) पीते हुए पकड़ा गया। हालांकि, सवाल ये उठ रहे हैं कि एयरपोर्ट पर इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद कोई भी शख्स प्लेन में बीड़ी या कोई ऐसी प्रतिबंधित चीज कैसे ले जा सकता है।
बता दें कि इस मामले में अहमदाबाद हवाई अड्डे ( Ahmedabad Airport) के सुरक्षा अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की गई है कि हवाई जहाज में शख्स बीड़ी कैसे ले जा पाया।
तलाशी में गंभीर चूक
वहीं, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुरक्षा तलाशी के दौरान बीड़ी या सिगरेट का पता ना लगना एक गंभीर चूक है। उन्होंने कहा कि तलाशी में बीड़ी या सिगरेट का आसानी से पता चल जाता है। हालांकि, इस घटना से ये साफ होता है कि कहीं ना कहीं तलाशी में बड़ी चूक की गई है।
गिरफ्तार किया गया आरोपी
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जिला पाली के मारवाड़ के रहने वाले एम प्रवीण कुमार ने अहमदाबाद से बेंगलुरु के लिए अकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines) की फ्लाइट से उड़ान भरी थी। प्रवीण कुमार को कल यानी मंगलवार दोपहर केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट में बीड़ी पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
पहली बार हुई ऐसी घटना
बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ऐसी घटना पहली बार हुई है, जब किसी यात्री को बीड़ी पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हो। जबकि, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने इस साल की शुरुआत में फ्लाइट में सिगरेट जलाने के आरोप में दो लोगों की पकड़ा था।
पेशे से है मजदूर
प्रवीण कुमार मारवाड़ में एक निर्माण उद्योग में मजदूर का काम करता है। कुमार का कहना है कि पहली बार फ्लाइट में यात्रा कर रहा था। उसने बताया कि वे अपने किसी रिश्तेदार की तेरहवीं पर शामिल होने के लिए बेंगलुरु जा रहा था।
अक्सर करता आ रहा
आरोपी का कहना है कि वे काफी समय से ट्रेन में यात्रा करता आ रहा है। ट्रेन में अक्सर वे शौचालय में धूम्रपान करता है इसलिए उसने हवाई जहाज में भी ऐसा किया।
शौचालय में किया धूम्रपान
बताया जा रहा है कि आरोपी को चालक दल के सदस्यों ने शौचालय के अंदर धूम्रपान करते हुए पकड़ा। दोपहर को बेंगलुरु उतरने पर एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर ने केआईए पुलिस में प्रवीण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
एक हफ्ते की हिरासत
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार होने के बाद प्रवीण को कम से कम एक हफ्ता न्यायिक हिरासत में बिताना होगा।
जोखिम में डाली जान
गौरतलब है कि फ्लाइट में धूम्रपान करना बिल्कुल सही नहीं है। हालांकि, अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है तो वे फ्लाइट में सफर कर रहे कई लोगों की जान को जोखिम में डाल रहा है।
केस किया गया दर्ज
आरोपी प्रवीण पर फ्लाइट में बीड़ी जलाने के आरोप में और लोगों की जान खतरे में डालने का केस दर्ज किया गया है।
नहीं थी कोई जानकारी
कुमार ने पुलिस को बताया कि वे पहली बार यात्रा कर रहा है और उसके धूम्रपान निषेध नियम की कोई जानकारी नहीं थी।
यह भी पढ़े:यहां के ट्रैफिक नियम हैं बेहद अलग, नहीं मानने पर भरना पड़ेगा 2.45 लाख रुपए का जुर्माना