-
Advertisement
हिमाचल: 20 वर्षीय युवक कर रहा था चरस का कारोबार, पुलिस ने नाकाबंदी कर ऐसे धरा
कुल्लू। हिमाचल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी संदर्भ में जिला कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान एक युवक से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सिरमौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चरस की खेप समेत आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, कुल्लू पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान रामशिला जिया व मणिकर्ण सड़क में गुप्त सूचना के आधार पर हाथी थान में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका तो टीम को उक्त व्यक्ति से 11 किलो 104 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अजय कुमार (20) पुत्र चंदे राम निवासी मलाणा के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू कुलदीप सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया की यह करीब सात-आठ सालों से कुकिंग/शैफ का काम करता है। आजकल फ्रीडम कैफे तोष में बतौर शेफ/कुक काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group