-
Advertisement
देवदूत ने बचा लिया बाढ़ में फंसी मां और उसके बच्चे को, देखें Video
नई दिल्ली। बाढ़ का पानी (Flood Water) चाहे नदी-नालों में बहे या फिर सड़क पर, सामने जा भी आ जाए, उसे वह बहा ले जाता है। ऐसे में उसे पार करना जोखिमभरा है। हिमाचल (Himachal Pradesh) से लेकर महाराष्ट्र तक में बाढ़ के पानी को पार करते लोगों के बह जाने के भयावह वीडियो (Flood Viral Video) सामने आए हैं। ऐसे ही एक वीडियो में एक महिला स्ट्रोलर पर अपने बच्चे को लेकर सड़क पर बहते पानी के बीच से पार करने की कोशिश करती है। लेकिन बच्चा पानी में गिर जाता है। तभी देवदूत के समान एक व्यक्ति फौरन बच्चे को पकड़कर बचा लेता है।
यह भी पढ़े:खतरे की आहट: काला हो रहा है समंदर का पानी, जलवायु परिवर्तन है कारण
हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर बह रहे पानी को पार कर रही होती है। इस बीच पानी का बहाव तेज होने के चलते स्ट्रोलर बहने लगता है, तभी महिला पानी में से वापस निकलने की कोशिश करने लगती है, लेकिन आखिर में वो फंस जाती है। वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, स्ट्रोलर बहने के चलते बच्चा पानी में गिर (Child Fell in to the water) जाता है। इस बीच सड़क किनारे खड़ा एक शख्स बिना समय गुजारे मदद के लिए आगे बढ़ता है और ठीक समय पर बच्चे को पानी से बाहर निकालता लेता है।
Mother tries to cross floodwaters with her child in a stroller 😳 pic.twitter.com/y2O3Bzcptp
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 21, 2023
बच्चे की जान जाते बची
वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला की लापरवाही के चलते किस तरह बच्चे की जान जाते-जाते बची है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इस वीडियो को इसी साल 21 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6।6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 34 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग जहां बच्चे की जान बचाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ये पूछ रहे हैं कि, आखिर महिला लास्ट में दौड़कर क्यों भागी?