-
Advertisement
विमान के टॉयलेट में सिगरेट पीते पकड़ा शख्स, उत्पात मचाया तो बांधने पड़े हाथ-पैर
हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा अपने सह यात्रियों से अनुचित व्यवहार के कई मामले बीते कुछ दिनों में देखने को मिले हैं।एयर इंडिया में एक बार फिर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एयर-इंडिया की लंदन से मुंबई आने वाली फ्लाइट में एक 37 साल के शख्स को फ्लाइट के टॉयलेट में स्मोकिंग करते हुए पकड़ा है।
फ्लाइट के दरवाजे के पास गया था और उसे खोलने की कोशिश करने लगा
रत्नाकर करुणकांत द्विवेदी नाम के इस यात्री पर आरोप आरोप है कि वह क्रू मेंबर पर चिल्लाने लगा। उसे पकड़कर सीट पर बैठाया गया लेकिन इसके बाद फ्लाइट के दरवाजे के पास गया था और उसे खोलने की कोशिश करने लगा। इसके बाद सभी यात्री डर गए। यात्री ने अजीब हरकतें करनी शुरी कर दी, जिसके बाद मजबूरन उसके हाथ-पैर बांधकर उसे सीट पर बैठाया गया। सहार पुलिस ने आरोपी रत्नाकर करुणकांत द्विवेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम 1937 की धारा 22, 23 और 25 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी भारतीय मूल का है, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका का नागरिक है और उसके पास अमेरिकी पासपोर्ट है। आरोपी के मेडिकल टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि वह उस समय नशे की हालत में था या वो मेंटली डिस्टर्ब है। करुणकांत प्लाइट में अपना सिर पटकने लगा। तब लोगों ने फ्लाइट में किसी डॉक्टर को तलाशना शुरू किया। तभी एक शख्स आया उसने इस आदमी को चेक किया और आरोपी ने बैग से गोली निकालकर उसे देने की बात कही। हालांकि, उसके बैग में कोई दवाई नहीं मिली, सिर्फ सिगरेट का डिब्बा मिला। फ्लाइट लैंड होते ही इस आरोपी को सहार पुलिस को सौंप दिया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group