-
Advertisement
लगवैली में व्यक्ति ने निगला जहर, तो बंदरोल के पास चरस सहित युवक धरा
कुल्लू। जिला के लगवैली (Lagvali) क्षेत्र में एक व्यक्ति ने जहर खाकर ( consuming poison) अपनी जीवन इहलीला समाप्त कर ली। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मृतक की पहचान दयाल चंद उम्र 50 वर्ष गांव कडीगंचा के रूप में हुई है। मृतक के बेटे योग राज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने घर में रखी कीटनाशक दवाई (insecticide) का सेवन कर लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:हमीरपुर में पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, आईजीएमसी में गई जान
नेपाली मूल के युवक के पास मिली 1 किलो 208 ग्राम चरस
पुलिस ने एक नेपाली (Nepali) मूल के व्यक्ति के पास 1 किलो 208 ग्राम चरस (1 kg 208 grams charas) बरामद की है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। इस संबंध में सदर थाना की पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बंद रोल के पास गश्त कर रही थी। तभी उक्त व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका और जब तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान मनाली वासी सूरज राणा उम्र 23 के रूप में हुई है। पुलिस उक्त युवक से गहन पूछताछ कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group