- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में पुलिस हिरासत में एक कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। व्यापारी जम्मू-कश्मीर के नौशेरा (Nowshera) में कपड़े का कारोबार करता था। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पुलिस टीम ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर से कपड़े का कारोबार करने वाले व्यापारी राज कुमार को पैसे के लेन-देन संबंधी मामले में पकड़कर अपने साथ कुल्लू लेकर आ रही थी। इसी बीच जब वह जिला सांबा के सुपवाल क्षेत्र में खाना-खाने के लिए रुके तो राज कुमार की तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद उसने अपनी जेब से दवाई निकाल कर खाई। इसी बीच उसकी खराब हालत को देखते हुए पुलिसकर्मी तुरंत उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब व्यापारी की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा के डीसी सूरम चंद शर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं और एक हफ्ते के अंदर मामले की पुरी रिपोर्ट मांगी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मौत के असली कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
- Advertisement -