-
Advertisement

एक संभलती नहीं है आज के वक्त में,यहां दो-दो के साथ ले लिए सात फेरे-Video ने मचाया तहलका
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। दरअसल वीडियो में सूर्यदेव नाम के युवक ने अपनी दोनों प्रेमिकाओं, लाल देवी और झलकारी देवी के साथ एक ही समय में शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है।
वायरल हो रहा ये वीडियो तेलंगाना (Telangana) का है। बताया जा रहा है कि यह शादी ना सिर्फ दोनों प्रेमिकाओं की सहमति से हुई, बल्कि परिवारों ने भी इसे खुले दिल से स्वीकार किया। खास बात यह रही कि शादी का इनविटेशन कार्ड भी काफी अलग था, जिसमें दोनों दुल्हनों के नाम बराबरी से दर्ज किए गए थे। इस अनोखी शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। एक तरफ तो कुछ लोग इस कपल की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस कपल की आलोचना भी कर रहे हैं। किसी ने यह जानने की कोशिश भी की कि क्या ऐसा विवाह भारतीय कानून में मान्य है।
सामाजिक मान्यता मिल सकती है
हिंदू विवाह अधिनियम (Hindu Marriage Act) के तहत एक व्यक्ति का एक से अधिक विवाह करना अवैध माना जाता है। हालांकि, अगर किसी विशेष परंपरा के तहत या सामाजिक सहमति से यह (Marriage) विवाह संपन्न हुआ हो, तो इसे सामाजिक मान्यता मिल सकती है। इस मामले में दोनों दुल्हनों और उनके परिवारों की सहमति थी, जिससे यह शादी बिना किसी विवाद के पूरी हुई।
-राहुल कुमार