-
Advertisement
इश्क क्या-क्या ना करवाए, Video देख नहीं रोक पाएंगे आप हंसी को
Viral Video : इश्क क्या-क्या ना करवाएं,ये तो जो इश्क में पड़ जाए वहीं जान पाए। आशिकों के कारनामे अब तो इंटरनेट पर भी खूब चटकारे लगाकर देखें जाते हैं। आज भी एक वीडियो (Video) सामने आया है जो एक आशिक का ही है। उसे देखकर आपकी शायद हंसी रूकने का नाम नहीं लेगी। आप एक बारगी ये जरूर सोचने को मजबूर होंगे कि क्या आशिक ऐसा भी कर सकता है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,तो उस पर यूजर्स कमेंट भी खूब कर रहे हैं।
Men in love 💀😂 pic.twitter.com/f3eXDnQhMz
— Harsh (@harshch20442964) March 3, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलगाडी का इंजन रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर सरपट चला आ रहा है, वहीं एक युवक ट्रैक पर बैठा हुआ है और फोन में बात करने में मग्न है। उसे इंजन के आने की आवाज (Sound Of Rail Engine) भी नहीं आती है। इंजन जब काफी करीब आ जाता है तब जाकर उसे इंजन के बारे में पता चलता है। लेकिन वह तो आशिकी में डूबा हुआ था, उसे इस बात की जरा भी परवाह नहीं, वह बड़े ही आराम से ट्रैक से उठता है लेकिन फोन पर बात अभी भी जारी ही रखता है। ऐसा देख एक इंसान को गुस्सा आता है और वो इंजन से नीचे उसे मारने के लिए उतरता है। वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है, यह जानकारी नहीं मिल पाई मगर अभी वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग जमकर देख रहे हैं।
प्यार में आदमी
वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @harshch20442964 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में (Man in love) प्यार में आदमी लिखा हुआ है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है प्यार में बहरा हो गया है।
-पंकज शर्मा
