-
Advertisement
हिमाचल में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, 10 दिन बाद दर्ज हुआ केस, 5 पर आरोप
Murder Case: शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर (Rampur) में एक नेपाल के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। यह हत्या 12 मार्च को की गई थी लेकिन इस मामले में 10 दिन बाद रामपुर पुलिस स्टेशन में बीती शाम को केस दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, 5 लोगों पर हत्या (Murder) का आरोप है। फिलहाल, पुलिस (Police) जांच में जुटी हुई है।
गगन ने गाड़ी के तोड़े थे शीशे
पुलिस के अनुसार, मरने वाले की पहचान गगन कुमार निवासी नेपाल के तौर पर हुई है। बीती 12 मार्च को आधी रात गगन शराब पीकर दलोग गांव चला गया। आरोप है कि गांव में गगन ने एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में बैठ गया। इस दौरान कुछ लोगों ने गगन को पीटा, बाद में जब परिजन गगन को वापस ला रहे थे, तो उसे रास्ते में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े:ऊना पुलिस ने तीन युवकों से पकड़ा नशे का सामान
हत्या कैसे हुई, और क्यों हुई जांच जारी
वहीं, मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिए बगैर ही गगन का अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार को गुरुवार को नरेन पंचायत के उप प्रधान अभिनाश कायथ ने पुलिस में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी मुरत सिंह, देवेंद्र, रविंद्र, सतबीर सिंह व एक अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, हत्या कैसे हुई, और क्यों हुई, सभी बातों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।