- Advertisement -
थाईलैंड (Thailand) स्थित हवाई अड्डे पर एक शख्स ने ड्रग्स के नशे में हवाई जहाज के सामने ही कार (Car) दौड़ा दी। रनवे पर कार दौड़ाने के बाद जब वह पकड़ा गया तो उसने कहा कि रॉन्ग टर्न हो गया था। ये घटना बैंकॉक के सुवर्णभूमि हवाई अड्डे (Suvarnabhumi Bangkok Airport) की बताई जा रही है। वीडियो फुटेज (Video Footage) से पता चलता है कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उस शख्स को किस तरह रनवे से बाद में दूर भगाया। डेली मेल की एक रपट के मुताबिक इस घटना का वीडियो ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने ही बनाया
งามไส้ บริษัทหมื่นล้าน AOT ปล่อยให้ รถ ที่ไม่ได้รับอนุญาต
บุกเข้าไปวิ่งพล่านข้างเครื่องบิน
นี่คือ safety & security breach ที่ร้ายแรงมากครับ #สาระการบินน่ารู้ pic.twitter.com/MwkPNHawDe
— คนไทยไม่ยอม YNWA (@Khongsak) January 14, 2021
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को ये कहते सुना जा सकता है कि मुझे नहीं पता कि कार कैसे रनवे (Runway) पर आ गई। ये एक ऐसी सुरक्षा चूक है जो बेहद भयानक है। समाचार वेबसाइट द थाइगर के अनुसार,थाईलैंड के हवाई अडृडा प्रबंधन का कहना है कि उस शख्स को तत्काल ही पकड़ लिया गया था। उसकी पहचान प्राथीपत मासाकुल (Pratipat Masakul) के रूप में हुई है। उसने पुलिस (Police) के समक्ष कहा है कि रॉन्ग टर्न हो गया था। बताया जा रहा है कि उसके वाहन के अंदर ड्रग्स (Drugs) भी पाए गए हैं।
- Advertisement -